250+ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द | Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd: क्या आप लंबे समय से google पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ढूंढ रहे हैं, यदि आप काफी समय से ऐसे शब्दों को खोज रहे हैं तो आपको हमारी इस पोस्ट में 100 से अधिक ऐसे अनेक शब्दों के एक शब्द मिलने वाले हैं जिन्हें शायद आप पहली बार पढ़े।

यदि आप एक विद्यार्थी है तो आपको यह तो पता ही होगा कि क्लास एक से लेकर क्लास 10वीं तक की परीक्षाओं में अनेक शब्दों के एक शब्द वाले प्रश्न अधिक बार पूछे जाते हैं, हालांकि कुछ ही ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिनको अनेक शब्दों के एक शब्द सही प्रकार से आते हैं।

अधिकतर ऐसी विद्यार्थी होते हैं जिनको अनेक शब्दों के एक शब्द के बारे में अधिक ज्ञान नहीं होता है इसीलिए वह अनेक शब्दों के एक शब्द सही प्रकार से समझने के लिए गूगल पर सर्च करते रहते हैं, कई बार देखा गया है कि बहुत सारे ऐसे अनेक शब्दों के एक शब्द प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं जो कि हमारी किताबों में भी नहीं मिलते हैं।

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd
Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd

इसीलिए यदि आप अपनी परीक्षा की सही तैयारी करना चाहते हैं तो आपको अनेक शब्दों के एक शब्द जरूर पढ़ने चाहिए ताकि आपको आने वाली परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े, इस लेख में आपको 100 से भी अधिक अनेक शब्दों के एक शब्द लिखे हुए मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी परीक्षाओं के लिए सही प्रकार से तैयारी कर सकते हैं।

हालांकि हमने अपने इस लेख में कुछ ऐसे भी अनेक शब्दों के एक शब्द साझा किए हैं जो कि यूपीपीसीएस, RAS, UKPCS, IAS, MPPCS इत्यादि परीक्षाओं में पूछे गए हैं, इसलिए यदि आप भी इस प्रकार की परीक्षाओं के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो आपको अनेक शब्दों के लिए एक शब्द सही प्रकार से इस लेख में पढ़ते होंगे तभी आप अपनी परीक्षाओं की सही तैयारी कर सकते हैं।

Read More: एप्लीकेशन नंबर किसे कहते हैं? | Application Number Kise Kahate Hain

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द | Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd

हमारे द्वारा साझा किए गए यह अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, कई बार बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में पूछे गए हैं यदि आप भी अपनी स्कूली पढ़ाई करके बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो आपको अनेक शब्दों के लिए एक शब्द सही प्रकार से पढ़ते होंगे जो कि नीचे की ओर है।

  • जो दिखायी न पड़े – अदृश्य, अप्रत्यक्ष (UPPCS, IAS) 
  • जो सदा से चला आ रहा है – अनवरत (IAS) 
  • जो कभी नहीं मरता – अमर्त्य, अमर (APO, RAS, IAS)
  • जो आगे (दूर) की न सोचता हो – अदूरदर्शी (Upper Sub.) 
  • जो आगे (दूर) की सोंचता हो – अग्रसोची, दूरदर्शी (UPPCS)
  • धरती (पृथ्वी) और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष (UPPCS)
  • जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन (UPPCS)
  • जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत (UPPCS) 
  • जिसे जीता न जा सके – अजेय (UPPCS, Upper Sub., RO) 
  • बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक (UPPCS, B.Ed., Low Sub.) 
  • जिसका जन्म पहले हुआ हो (बड़ा भाई) – अग्रज (RAS)
  • दोपहर के बाद का समय – अपराह्न (IAS, Upper Sub., UPPCS)
  • जो पराजित न किया जा सके – अपराजेय (UKPCS) 
  • अधिक बढ़ा-चढ़ा कर कहना – अतिशयोक्ति, अतियुक्ति (B.Ed.)
  • जो कानून के प्रतिकूल हो/जो विधि के विरुद्ध हो – अवैध, अविधिक (UPPCS, IAS) 
  • जो समय पर न हो – असामयिक (UPPCS) 
  • जो अवश्य होने वाला हो – अवश्यम्भावी (APO, UPPCS) 
  • जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित (IAS) 
  • जो सबके अन्तःकारण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी (MPPCS)
  • जिसका इलाज न हो सके – असाध्य (RO) 
  • किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता – अनुदान (UKPCS)
  • व्यर्थ/अनुचित खर्च करने वाला – अपव्ययी (RAS, UPPCS) 
  • जिसकी पहले से कोई आशा न हो – अप्रत्याशित (UPPCS, APO)
  • पुरुष जो अभिनय करता हो – अभिनेता (MPPSC) 
  • जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य (Low Sub.)
  • जिसका जन्म छोटी जाति (निचले वर्ण) में हुआ हो – अंत्यज (RO)
  • जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो – अद्यःप्रसूत (UPPCS) 
  • जिसको क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य (Low Sub.)
  • जो न जाना जा सके – अज्ञेय (Upper Sub., UPPCS)
  • जो कुछ न जानता हो – अज्ञ, अज्ञानी (UPPCS, B.Ed.)
  • थोड़ा जानने वाला – अल्पज्ञ (RAS, MPPCS) 
  • जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त (UPPCS, B.Ed.) 
  • जिसका माँ-बाप न हो – अनाथ (IAS, UPPCS) 
  • जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय (RAS, IAS, UPPCS)
  • जिसकी कोई सीमा न हो – असीम (IAS, UPPCS) 
  • जिसके आने की कोई तिथि न हो – अतिथि (IAS, UPPCS) 
  • जिसे भुलाया न जा सके – अविस्मृति (IAS) 
  • जिसकी उपमा न हो – अनुपम, अनुपमा (UPPCS, IAS)
  • जिसे बुलाया न गया हो/जो बिना बुलाये आया हो – अनाहूत (IAS, UPPCS)
  • जिसे शब्दों में नहीं कहा जा सके – अकथनीय (UPPCS) 
  • जिसका निवारण न हो सकता हो – असाध्य (UPPCS, B.Ed.)
  • जो अनुकरण करने योग्य हो – अनुकरणीय (APO)
  • जिस पर अनुग्रह किया गया हो – अनुगृहीत (UPPCS, B.Ed.)
  • जो हिसाब किताब की जाँच करता हो – अंकेक्षक (MPPCS) 
  • रूप के अनुसार – अनुरूप (UPPCS)
  • सोच-समझकर कार्य न करने वाला – अविवेकी (UPPCS, RAS) 
  • जो पहले कभी घटित न हुआ हो – अघटित (IAS)
  • जिसकी परिभाषा देना संभव न हो – अपरिभाषित (IAS, B.Ed.) 
  • विकृत शब्द/बिगड़ा हुआ शब्द – अपभ्रंश (UPPCS) 
  • जो विश्वास करने योग्य (लायक) न हो – अविश्वासनीय (Low Sub.) 
  • जिसका किसी भी प्रकार उल्लंघन नहीं किया जा सके – अनुलंघनीय (Low Sub.) 
  • जो अभी तक न आया हो – अनागत (IAS, B.Ed.)
  • मूल्य घटाने की क्रिया – अवमूल्यन (IAS, B.Ed.) 
  • अधिकार या कब्जे में आया हुआ – अधिकृत (UKPCS) 
  • जो पहले कभी नहीं सुना गया – अनुश्रुत (Low Sub.) 
  • जिसका जन्म अण्डे से हो – अण्डज (APO, B.Ed.) 
  • गुरु के समीप या साथ रहने वाला विद्यार्थी – अन्तेवासी (UPPCS, B.Ed.)
  • जो व्यय न किया जा सके – अव्यय (Low Sub.)
  • जिसका उत्तर न दिया गया हो – अनुत्तरित (Low Sub., UPPCS) 
  • जो बदला न जा सके – अपरिवर्तनीय (Low Sub.) 
  • जो इधर-उधर से घूमता-फिरता आ जाए – आगन्तुक (UPPCS, IAS) 
  • जो आदर करने योग्य हो – आदरणीय (IAS)

Anek Shabdon Ke Liye Ek Shabd in Hindi | One Word Substitution in Hindi

  • जासूस या सरकारी गवाह बन जानेवाला – मुखबिर
  • किसी की ओर प्रवृत्त – मुखातिब
  • दूसरों का मुँह ताकना – मुखापेक्षा
  • दूसरों का मुँह ताकनेवाला – मुखापेक्षी
  • मरने की इच्छा – मुमूर्षा
  • पढ़ा-लिखा मूर्ख – मूर्ख-पंडित
  • मूल्य आँका हुआ – मूल्यांकित
  • मूल्य से पाया जानेवाला – मूल्यादेय
  • कीमत के अनुपात में – मूल्यानुपाती
  • कहूँ की प्यास – रक्तपिपासा
  • कहूँ का प्यास या जानी दुश्मन – रक्तपिपसु
  • रचना से संबद्ध – रचनात्मक
  • रचनाओं की पुस्तक — रचनावली
  • रचना करनेवाली – रचयित्री
  • रचा हुआ या बनाया हुआ – रचित , निर्मित
  • राज्य द्वारा दी गई सजा – राजदंड
  • राज्य के प्रति वैर या द्रोह – राजद्रोह
  • राजद्रोही करने वाला – राजद्रोही
  • राज्य के नीति-नियत – राजनीति
  • अनेक राष्ट्रों का समूह – राष्ट्रमंडल
  • राष्ट्रमंडल से संबंधित – राष्ट्रमंडलीय
  • टेढ़े मार्ग पर चलनेवाला – वक्री
  • प्रतिज्ञा किया हुआ या वचन से बँधा हुआ – वचनबद्ध
  • वज्र के समान कठोर शरीरवाला – वज्रदेह
  • वज्र धारण करनेवाला – वज्रधर
  • जंगल में रहनेवाला – वनस्थ, वनवासी
  • वनों से घिरा प्रदेश – वनस्थली
  • अपने वर्ग का अनुसरण करनेवाला – वर्गानुसारी 
  • वर्ग के अनुसार विभाग करना – वर्गीकरण
  • वर्ग में बाँटा हुआ – वर्गीकृत
  • वर्ग बनाने योग्य – वर्ग्य
  • वानप्रस्थ के योग्य – वानप्रस्थी
  • विज्ञापन के योग्य – विज्ञापनीय
  • जिसका विज्ञापन हुआ हो – विज्ञापित
  • विद्या का प्रेमी – विद्या-रसिक
  • जो विद्या पढ़ता हो या विद्या की चाह रखनेवाला – विद्यार्थी
  • विद्यालय संबंधी – विद्यालयीय
  • विधान योग्य – विधातव्य
  • विधान करनेवाला या रचनेवाला – विधाता
  • विधान का ज्ञाता – विधानज्ञ
  • विधान बनानेवाला या निर्माण करनेवाला – विधान निर्माता
  • विधानसभा का सदस्य – विधायक
  • विधान, कानून बनानेवालों की सभा – विधिघ्न
  • कानून बनानेवाला – विधिकर्ता
  • विधि को न माननेवाला – विधिध्न
  • नियमतः या कानून रूप में – विधिपूर्वक
  • शब्द का अंश – शब्दांश
  • शब्द के अनुकूल होना – शब्दानुकूलन
  • शस्त्र और अस्व – शस्त्रास्त्र
  • सेना या राष्ट्र को शस्त्रों आदि से सज्जित करना – शस्त्रीकरण
  • अनाज या फल-फूल का भोजन – शाकाहार
  • शिक्षा का इच्छुक – शिक्षार्थी
  • भवन आदि की नींव का पत्थर रखना – शिलान्यास
  • शिलान्यास करनेवाला – शिलान्यास
  • पत्थर पर लिखा या खोदा हुआ प्राचीन लेख – शिलालेख
  • जो जमकर पत्थर हो गया हो – शिलीभूत
  • चट्टान पर उकेरा हुआ – शिलोत्कीर्ण
  • शीघ्र काम करनेवाला – शीघ्रकारी
  • जल्दी गुस्सा होनेवाला – शीघ्रकोपी
  • जल्दी या तेज चलनेवाला – शीघ्रगामी
  • बहुत जल्दी या अविलंब – शीघ्रातिशीघ्र
  • शुभ या भला चाहनेवाला – शुभचिंतक
  • शुभ की सूचना देनेवाला – शुभसूचक 
  • शुभ की आकांक्षा करनेवाला – शुभाकांक्षी
  • बिलियर्ड खेलने का कमरा – अंककार
  • भीतर का घर – अंत: कक्ष, अंतगृह
  • घर के भीतर रहनेवाला – अंतगृही
  • जो हाथों को घुटनों के बीच रखे हुए हो – अंतर्ज्ञानु
  • मन के अंदर होनेवाला ज्ञान – अंतज्ञान
  • हृदय का दाह या जलन – अंतदाह
  • भीतर की बात जाननेवाला – अंतर्यामी
  • अंतःकरण की वेदना – अंतर्वेदना
  • न खरीदा हुआ – अक्रीत
  • जिसका क्षय न हो – अक्षय
  • जिसने घटना को अपनी आँखों से देखा हो – अक्षिसाक्षी
  • जिसके टुकड़े न हों – अखंड
  • जिसके टुकड़े न हुए हों – अखंडित
  • न गिनने योग्य – अगणनीय, अगण
  • जिसकी न हो – अगणित
  • एक पेड़ जिसकी लकड़ी युगाचत होती है – अगर
  • सुगंध के निमित्त जलाने की पतली बत्ती – अगरबत्ती
  • वेदोक्त मंत्रों से अग्नि में आहुति देने को किया – अग्निहोत्र
  • पहले पहुंचकर किसी के आने की सूचना देनेवाला – अग्रदूत
  • आगे लिखा हुआ – अग्रलिखित
  • जो पैदा न हुआ हो – अग्निलिखित

वाक्यांश के लिए एक शब्द | One Word in Hindi

  • ध्यान आकर्षित करनेवाला – ध्यानाकर्षक
  • ध्वनि रूप में प्रकट हुआ – ध्वनित
  • ध्वनि से युक्त – ध्वन्यात्मक
  • मनुष्य को खानेवाला – नरभक्षक, नरभक्षी
  • मनुष्य का संहार करनेवाला – नरसंहारक
  • नाटक का रचयिता – नाटककार
  • नाटक में अभिनय करनेवाला – नाटकीया
  • नाटक-संबंधी – नाटकीय
  • निंदा करनेवाला – निंदक
  • निंदा किए जाने योग्य – नींदनीय, निंदास्पद
  • नींद लानेवाला – निन्द्रकर, निंद्राकारक, निन्द्रच्छ्न्न
  • नींद से व्याकुल – निन्द्राकुल
  • सोया हुआ – निंद्राण, निद्रित, निद्रागस्त
  • जो नींद में हो या जो सो रहा हो – निंद्रायमाण
  • नियम को माननेवाला – नियमपरायण
  • नियम का निश्चयन करनेवाला – नियमनिर्धारक
  • नियमों से बँधा हुआ – नियमबद्ध
  • नियम का विरोध करनेवाला – नियमविरोधी
  • नियम द्वारा सम्मानित – नियमसम्मत
  • नियम के अनुकूल –नियमानुकूल
  • नियम के अनुरूप – नियमानुरूप
  • नियम का पालनकर्ता – नियमी
  • नियम बनानेवाला –नियामक
  • मांस न खानेवाला – निरूपत
  • निरूपण करने के योग्य – निरूप्य
  • बाहर आया हुआ – निर्गत
  • जिसमें कोई गुण न हो – निर्गुण
  • निर्गुण ईश्वर का भक्त – निर्गुणीया
  • निर्देश देनेवाला – दिर्देश्क
  • निर्देश के अनुसार – निर्देशानुसार
  • निवास करनेवाला – निवासी
  • निवास करने योग्य – निवास्य
  • निवेदन या प्रार्थना करनेवाला – निवेदक, प्रार्थी
  • निवेदन किया हुआ – निवेदित
  • प्रकल्पना किए जाने योग्य या निश्चित किए जाने योग्य – प्रकल्प्य
  • प्रकाशन के निमित – प्रकाशनार्थ
  • छपवाकर प्रकट किया हुआ – प्रकाशित
  • प्रकाश में लाए जाने योग्य या प्रकट करने योग्य – प्रकाश्य
  • प्रक्षेपण करनेवाला – प्रक्षेपक
  • फेंककर मारनेवाला अस्व – प्रक्षेपणास्त्र, प्रक्षेपास्य
  • प्रक्षेपण (फेंकना) योग्य – प्रक्षेपणीय, प्रक्षेप्य
  • प्रचलन किया हुआ – प्रचलित
  • प्रचार किया हुआ – प्रचारित
  • प्रजातंत्र व्यवस्था में विश्वास रखनेवाला – प्रजातंत्री
  • प्रजातंत्रवाद का समर्थक – प्रजातंत्रवादी, प्रजावादी
  • प्रजातंत्रवाद का अनुयायी – प्रजातांत्रिक
  • प्रणाम के योग्य – प्रणम्य
  • प्रेम करनेवाला – प्रणयी, प्रेमी
  • दान लेनेवाला – प्रतिग्राहक, प्रतिमाही
  • दान लेने योग्य – प्रतिग्राहा
  • प्रतिपादन करनेवाला – प्रतिपादक
  • जिसका प्रतिपादन हो चुका हो – प्रतिपादित
  • जिसका प्रतिपादन किया जाए – प्रतिपादय
  • प्रश्न के बदले में किया गया प्रश्न – प्रतिप्रश्न
  • प्रतिवेदन किया हुआ – प्रतिवेदित
  • प्रतिवेदन करनेवाला – प्रतिवेदी
  • स्थापित करने की क्रिया – प्रतिष्ठापन
  • जिसका प्रतिष्ठापन किया गया हो – प्रतिष्ठापित
  • इंद्रिय द्वारा तत्क्षण प्राप्त ज्ञान – प्रत्यक्ष-ज्ञान
  • साक्षात् देखनेवाला – प्रत्यक्षदर्शी
  • प्रत्यक्षवाद को माननेवाला – प्रत्यक्षवादी
  • इंद्रिय द्वारा ग्रहण किया हुआ – प्रत्यक्षीकृत
  • नेकी के बदले की गई नेकी – प्रत्युपकार
  • उपदेश के बदले दिया गया उपदेश – प्रत्युपदेश
  • प्रमाणित करनेवाला – प्रमाणकर्ता, प्रमापक
  • जिसे प्रमाण माना गया हो – प्रमाणभूत
  • प्रमाण द्वारा सिद्ध हुआ – प्रमाणित

People Also ask

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द क्या होता है?

यदि आपको यह नहीं पता है कि अनेक शब्दों के लिए एक शब्द क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, वह शब्द जो दिए गए वाक्यांश का पूर्ण भाव व्यक्त करते हो उन्हें अनेक शब्दों के लिए एक शब्द कहा जाता है।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द किस प्रकार से लिखें?

उत्तर विद्यार्थी यह सोचते हैं कि अनेक शब्दों के लिए एक शब्द किस प्रकार से लिखें, आपको वाक्य के भाव को समझ कर अपने शब्दों में उसे अनेक शब्दों की अर्थ को एक शब्दों में लिख सकते हैं।

10 वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखे?

  1. दान लेने योग्य – प्रतिग्राहा
  2. प्रतिपादन करनेवाला – प्रतिपादक
  3. जिसका प्रतिपादन हो चुका हो – प्रतिपादित
  4. जिसका प्रतिपादन किया जाए – प्रतिपादय
  5. प्रश्न के बदले में किया गया प्रश्न – प्रतिप्रश्न
  6. प्रतिवेदन किया हुआ – प्रतिवेदित
  7. प्रतिवेदन करनेवाला – प्रतिवेदी
  8. स्थापित करने की क्रिया – प्रतिष्ठापन
  9. जिसका प्रतिष्ठापन किया गया हो – प्रतिष्ठापित
  10. इंद्रिय द्वारा तत्क्षण प्राप्त ज्ञान – प्रत्यक्ष-ज्ञान

भाषण देने वाले के लिए एक शब्द क्या होगा?

जो व्यक्ति भाषण देता है उसे व्यक्ति के लिए एक शब्द वक्ता होगा।

जो दिखने में सुंदर हो उसे क्या कहा जाता है?

जो व्यक्ति दिखने में सुंदर होता है उसे एक शब्द में सुरूप |

रात में घूमने वाला क्या कहलाता जाता है?

रात में घूमने वाले को निशाचर कहा जाता है।

मन को हराने वाले को क्या कहते हैं?

जो मन को हरा दे उसे मनोहर कहते हैं।

दो भाषाओं को बोलने वाले को क्या कहते हैं?

जो दो भाषाएं बोल लेता है उसे द्विभाषीय कहते हैं।

पक्ष लेने वाले को क्या कहते हैं?

पक्ष लेने वाले को अधिवक्ता कहते हैं।

जो अच्छा बोलता है उसे क्या कहते हैं?

जो अच्छा बोलता है उसे वाचाल कहते हैं।