Commodity Trading kya Hota hai | Commodity Market in Hindi

देश और दुनिया में आज के समय में भी बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि Commodity Trading kya Hota hai, क्योंकि यह एक कॉमन क्वेश्चन है,

लेकिन अधिकतर लोग देश दुनिया मोडिटी ट्रेडिंग के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं, आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए यह बताने वाले हैं कि Commodity Trading या फिर Commodity Market Kya Hota hai।

अधिकतर लोग Commodity Trading kya Hota यह जानना चाहते हैं, लेकिन बहुत सारी ऐसी इंटरनेट पर वेबसाइट है क्योंकि एक सही इंफॉर्मेशन साझा नहीं करती है, जिनके कारण अधिकतर लोग सही जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते हैं,

लेकिन आपको यदि Commodity Trading के बारे में सही जानकारी चाहिए तो आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ यह लेख सही प्रकार से पढ़ना होगा, तभी आप इस के बारे में एक सही जानकारी रख पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Commodity Trading kya Hota hai
Commodity Trading kya Hota hai

Commodity Trading यानी कि Commodity Market यह एक ऐसा मार्केट होता है, जहां पर देश और दुनिया के निवेशक अपना धन मसाले, कीमती धातु, कच्चे तेल, ऊर्जा कई प्रकार के कमोडिटीज और वस्तुओं में व्यापार और ट्रेड करते हैं,

भारत देश में कुछ समय पहले ही फॉरवर्ड मार्केट ऑफ कमीशन ने लगातार 120 वस्तुओं को व्यापार करने की अनुमति दी है।

वहीं अधिकतर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने पर अपना ध्यान पूरी तरह केंद्रित कर रहे हैं, अधिकतर व्यापारी खराब होने वाली तथा वही खराब ना होने वाली दोनों प्रकार की वस्तुओं पर Commodity Trading के जरिए एक अच्छा निवेश कर रहे हैं।


Commodity Market क्या है? | Commodity Market Kya Hota hai in Hindi

देश दुनिया में Commodity सभी लोगों के दैनिक जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, Commodity दिन प्रतिदिन किए जाने वाले कारोबार और वाणिज्य में उपयोग की जाने वाली मूलभूत वस्तुएं होती हैं,

इसमें अनाज, सोना, अन्य धातुओं, तेल, प्राकृतिक गैस इत्यादि शामिल होता है जो दिनचर्या में काम आता है, इन इन सामानों का आदान-प्रदान भी आसानी के साथ किया जाता है, Commodity के पारंपरिक उदाहरण कुछ इस प्रकार से है जो कि अब नीचे की ओर देख सकते हैं।

  • अनाज
  • सोना
  • अन्य धातुएं
  • तेल
  • प्राकृतिक गैस

बहुत भारी यह देखा गया है कि Commodity Market की कीमत है कभी-कभी स्टॉक की कीमतों के विपरीत दिशा में भी चली जाती है, यही कारण है कि बहुत सारे निवेशक Commodity का अधिकतर उपयोग बाजार की अस्थिरता के खिलाफ बचाव के रूप में करते हैं,

प्रतिदिन एक बढ़िया आकर्षण मुनाफे के चलते अधिकतर निवेशक अपना पैसा Commodity Trading में लगाना पसंद कर रहे हैं।

भारत देश के अलावा बहुत सारे देशों में भी बहुत सारी बुकिंग Companies Commodity ब्रोकर के तौर पर अधिक मांग वाली Commodity Trading ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करा रही है,

यदि आप उसे यहां पर अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आप एम सी एक्स (MCX) और एन सी डी एक्स (NCDX) में सूचीबद्ध सभी Commodity Market में आप निवेश कर सकते हैं जैसे कि।

  • ऊर्जा
  • एग्रो
  • धातुएं
  • बुलियांस

Commodity Market का क्या मतलब होता है?

जब आप घरेलू उत्पाद की वस्तुओं पर अपना पैसा निवेश करने की सोचते हैं तब आपने कई बार Commodity शब्द सुना होगा, लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं,

यदि आपको भी यह नहीं पता है कि Commodity Market का क्या मतलब होता है तो आसान से शब्दों में तो यह एक ऐसा मार्केटप्लेस है

जहां पर देश और दुनिया के अधिकतर निवेशक मसाले, कीमती धातु, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस इत्यादि कमोडिटीज का व्यापार करना या फिर इसके जरिए ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं।

हालांकि बहुत सारी ब्रोकरेज कंपनीज भारत देश में Commodity ब्रोकर की तरह अपना कार्य कर रही है, यदि आप भारतवासी है और आप भी Commodity Trading करना चाहते हैं,

आपको भारत में Commodity Trading के लिए चार बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय Commodity एक्सचेंज मिलते हैं जैसे कि आप नीचे की ओर देख सकते हैं।

  1. इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज ( ICEX )
  2. नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( NMCE )
  3. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( MCX )
  4. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज ( NCDEX )

कमोडिटी मार्केट भी दो प्रकार की कमोडिटीज होती हैं।

  • हाई कमोडिटीज
  • सॉफ्ट कमोडिटीज

कमोडिटी के कितने प्रकार होते हैं?

यदि कमोडिटी के आधार पर देखा जाए तो यह दो श्रेणियों में बांटा जा सकता है जैसे कि।


हाई कमोडिटीज

हाई कमोडिटीज में यदि देखा जाए तो वह वस्तु शामिल होती हैं जिनका निर्माण उद्योगों को आवश्यकता होती है, हाई कमोडिटीज को देश और दुनिया में खनन किया जाता है इन्हें जमीन या फिर समुंद्री तट से निकाला जाता है,

अक्सर देखा गया है कि दुनिया में हाई कमोडिटीज के सीमित भंडार है, लेकिन यह सदा राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों से सबसे ज्यादा प्रभावित होती रहती है, हाई कमोडिटीज के संभावित उदाहरण कुछ इस प्रकार से है जो कि आप नीचे की ओर देख सकते हैं।

  • सोना
  • तेल
  • चांदी
  • रबर
  • प्राकृतिक गैस

लेकिन देश और दुनिया में हाई कमोडिटीज का मूल्य निर्धारण का प्रमुख हिस्सा उन्हें निकालने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया के अनुपात में होता है,

हालांकि इस हाई कमोडिटीज में प्राकृतिक संसाधन ही होते हैं जिन्हें खनन के जरिए आसानी के साथ या फिर कड़ी मेहनत के साथ निकाला जाता है।


सॉफ्ट कमोडिटीज

अधिकतर देश और दुनिया लोग यह सोचते हैं कि सॉफ्ट कमोडिटीज क्या होता है, तो यह वह वस्तुएं होती है जिन्हें मुख्य रूप से कृति से संबंधित या फिर पशुधन से संबंधित होती है,

हालांकि यह हाई कमोडिटीज के बिल्कुल विपरीत नहीं होता है, अक्सर इन्हें उचित प्रक्रियाओं के माध्यम से उत्पादित किया जाता है, देश और दुनिया में यदि देखा जाए तो सॉफ्ट कमोडिटीज का वस्तुत असीमित भंडार होता है,

हालांकि यह किसी भी देश भू राजनीतिक परिस्थितियों से प्रभावित नहीं होता है, लेकिन अक्सर यह प्राकृतिक घटनाओं से बहुत ज्यादा प्रभावित होता है, यदि देखा जाए तो सॉफ्ट कमोडिटीज के संभावित उदाहरण कुछ इस प्रकार है जो कि आप नीचे की ओर देख सकते हैं।

  • मक्का
  • गेहूं
  • चीनी
  • कॉफी
  • चाय
  • फल इत्यादि।

सॉफ्ट कमोडिटीज उन वस्तुओं को संभावित करती है जिन्हें या तो सींचा जाता है या फिर देश और दुनिया में उगाया जाता है।


कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट किस प्रकार से खोलें?

यदि आप भी अपना कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं आपका ट्रेडिंग के रूप में पहला कदम यह होना चाहिए कि आप अपनी ब्रोकर कंपनी का चुनाव करें,

उसके बाद आप उस ट्रस्टेड कंपनी के साथ जाकर आप अपना ऑनलाइन कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं।


ऑनलाइन एप्लीकेशन/आवेदन की फुल प्रक्रिया

कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर यदि आप कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप आसानी के साथ कमोडिटी ट्रेडिंग अकाउंट खोल पाएंगे।

सबसे पहले आप अपना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म/आवेदन पत्र भरे।

आपको सबसे पहले Know Your Customer यानी कि (KYC) पूर्णता भरे, आपको KYC करने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी यदि आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट है तो आप KYC आसानी के साथ पूरा कर सकते हैं।


आपका पहचान का प्रमाण।

  • आपका पासवर्ड
  • मतदान पहचान पत्र
  • Driving licence।
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

आपके पते का प्रमाण

  • Passport
  • वोटर आईडी
  • Driving licence
  • बिजली का बिल
  • गैस बिल
  • होम रेंटल एग्रीमेंट
  • होम लोन एग्रीमेंट
  • प्रॉपर्टी ओनरशिप एग्रीमेंट आदि

इन सभी डॉक्यूमेंट के हो जाने के बाद आपको कमोडिटी ब्रोकर के बीच एक सदस्य ग्राहक समझौता करने की जरूरत पड़ती है।

अब आप अपना आवश्यक आय प्रमाण पत्र जमा करें।

अब आप अपने डीमैट खाते का विवरण जमा करे क्योंकि आपको अपने डीमैट खाते से कमोडिटी ट्रेडिंग खाते को जोड़ना होगा।


आपके एप्लीकेशन/आवेदन का प्रोसेसिंग?

आपको अपने दस्तावेज जमा करना होगा?

यदि आपने अपने आप ही ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको अपने सभी दस्तावेजों को प्रोसेसिंग के लिए कमोडिटी broker के ऑनलाइन कार्यालय में भेजने होंगे।


आपका खाता सक्रियण शुल्क?

जब आप पहली बार अपना खाता सक्रिय करते हैं तो वहां पर आपको कुछ शुल्क देना होता है।


आपकी प्रोसेसिंग अवधी?

जब आप अपना खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उस समय आपका खाता खोलने के लिए थोड़ा समय लगता है,

लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि कभी-कभी आपको कार्यालय में अपने दस्तावेज सही समय पर जमा करने होते हैं, क्योंकि ब्रोकर तक पहुंचने वाले दस्तावेजों में कोई अंतराल नहीं होता है।


आपकी ट्रेडिंग आईडी?

जब आपका खाता पूरी तरह सक्रिय हो जाता है उसके बाद ब्रोकर आपके लिए एक नया खाता और एक ट्रेडिंग आईडी बनाता है,

अब आपको केवल अपना खाता लॉगिन करने की आवश्यकता होती है और फिर आपको एक अपना नया पासवर्ड भी सेट करना होता है।


Further reading


निष्कर्ष

यदि आपने हमारे द्वारा लिखा हुआ यह Commodity Trading kya Hota hai सही प्रकार से पढ़ा है तो आपको Commodity Trading के बारे में सही ज्ञान हो चुका होगा,

यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप अपने मित्रों के साथ इस लेख को साझा कर सकते हैं, लेकिन इस लेख को लेकर आपकी कोई भी राय है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं।