Mewar Ka Marathon Kise Kahate Hain: मेवाड़ का मैराथन किसे कहते हैं यह सवाल कई बार बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में भी पूछा गया है | लेकिन बहुत ही काम ऐसे विद्यार्थी हैं जिनको मेवाड़ का मैराथन पता है | क्या आपको पता है कि मेवाड़ का मैराथन किसे कहते हैं|

यदि आपको यह नहीं पता है कि मेवाड़ का मैराथन किसे कहते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको इस लेख के जरिए मेवाड़ के मैराथन के बारे में अधिक जानकारी विस्तार से साझा करने वाले हैं ताकि आपको पता चल सके मेवाड़ का मैराथन क्या है|
मेवाड़ का मैराथन किसे कहते हैं? | Mewar Ka Marathon Kise Kahate Hain
मेवाड़ का मैराथन दिवेर के युद्ध को कहते हैं | हालांकि इस राजस्थान में मेवाड़ मैराथन भी कहते हैं | कर्नल टॉड अपनी पुस्तक एनल्स एंड एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान में दिवेर के युद्ध को मेवाड़ की मैराथन संज्ञा दी है|
More to ask
Read More: मारवाड़ का ताजमहल किसे कहते हैं? | Marwar Ka Tajmahal Kise kahate Hain
मेवाड़ का मैराथन कौन से युद्ध को कहा गया है?
मेवाड़ का मैराथन दिवेर के युद्ध को कहा गया है | यह युद्ध सन 1582 में हुआ था | महाराणा प्रताप ने अपने खोए हुए राज्यों को इस युद्ध में वापस लिया था|
मेवाड़ का मैराथन कब से कब तक चला?
मेवाड़ का मैराथन 1582 ईस्वी में लड़ा गया था उसे समय के बाद ही यह युद्ध खत्म हो गया था यह युद्ध महाराणा प्रताप और अकबर की मुगल सेनापति सुल्तान खान के साथ हुआ था|
मेवाड़ को अभी क्या कहा जाता है?
मेवाड़ को आज के समय में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर कहा जाता है|
क्या मारवाड़ा और मेवाड़ एक ही है?
मारवाड़ और मेवाड़ राजस्थान में दो अलग-अलग प्रांत हैं|