Sarkari Naukri NCL Recruitment Kya Hai 2023 यदि आपने दसवीं पास कर रखी है या फिर आपने इसी वर्ष दसवीं क्लास पास की है और आप इस समय एक सही नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद पढ़ना जरूरी है, क्योंकि कुछ सरकारी पदों पर भर्ती की जा रही है केवल इस नौकरी के लिए आप 10वीं कक्षा पास होने चाहिए सरकार के द्वारा 338 पदों पर भर्ती की जा रही है।
भारत देश में आज भी बहुत सारे युवा दसवीं पास करके सरकारी नौकरी की तलाश करने लग जाते हैं जो की बिल्कुल सही है क्योंकि भारत सरकार दसवीं कक्षा पास करने वालों के लिए भी बहुत सारे पदों पर भर्ती निकलती है यह कुछ राज्य सरकार अपने दसवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए सीधी भर्ती निकलती है कुछ समय पहले ही (NCL) यानी कि Northern Coalfields Limited.

NCL के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ समय पहले ही शुरू हो चुकी है यदि आप NCL के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप 10वीं पास होने चाहिए और आपने यदि दसवीं पास सही नंबरों से कर रखी है तो आप NCL की ऑफिशल वेबसाइट यानी की nclsil.In के इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि भी जारी हो चुकी है इसीलिए आपको 31 अगस्त से पहले इस नौकरी के लिए आवेदन करना होगा।
लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि इस नौकरी के लिए वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त की है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे युवा होते हैं जिन्होंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा किसी बोर्ड से नहीं की होती है उन युवाओं के लिए यह भर्ती नहीं है, अब आप यह जान सकते हैं कि नौकरी की भर्ती प्रक्रिया क्या है तो चलिए जानते हैं।
Northern Coalfields Limited 2023 महत्वपूर्ण तिथियां?
यदि आपने अपना मन बना लिया है इस Northern Coalfields Limited नौकरी की भर्ती के लिए तो ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 9 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है।
लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि इस आवेदन की प्रक्रिया केवल 31 अगस्त 2023 तक ही रहेगी।
Northern Coalfields Limited के लिए रिक्तियों की संख्या क्या है?
Northern Coalfields Limited भर्ती अभियान के लिए केवल 338 पड़ ही भरे जाएंगे यह ये भर्तियां शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी), डम्पर ऑपरेट्र (ट्रेनी), सर्फेस माइनर ऑपरेटर (ट्रेनी), डॉजर ऑपरेटर (ट्रेनी), ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी) सहित सारे पदों के लिए की जा रही है।
Northern Coalfields Limited 2023 के अनुसार क्या-क्या रिक्तियों हैं?
शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी) : 35 पद
डम्पर ऑपरेट्र (ट्रेनी) : 221 पद
सर्फेस माइनर ऑपरेटर (ट्रेनी): 25 पद
डॉजर ऑपरेटर (ट्रेनी) : 37 पद
ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी) : 6 पद
पे लोडर ऑपरेटर (ट्रेनी) : 2 पद
क्रेन ऑपरेटर (ट्रेनी) : 12 पद
यदि आप इनमें से किसी भी पद को ज्यादा महत्वपूर्ण समझते हैं उसे पद के लिए आप आवेदन कर सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान रहेगी आपको यह आवेदन 31 अगस्त 2023 से पहले करना होगा यदि आप 31 अगस्त के बाद आवेदन करते हैं तो यह मान्य नहीं होगा।
Read More: Tata Company में Job कैसे पाए, Tata Motors में Job, Salary
शैक्षणिक योग्यता Northern Coalfields Limited के लिए क्या है?
यदि आपने दसवीं की परीक्षा स्कूल शिक्षा बोर्ड या मैट्रिक या सीसी या हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण से की है तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NCL के लिए उम्र सीमा क्या है?
यदि आपने अपना NCL में आवेदन करने का तो आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष की होनी चाहिए अधिकतम आपकी उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए यदि 30 वर्ष से आपकी उम्र अधिक है तो आप इस पद के लिए दावेदार नहीं है लेकिन आपको यह भी ध्यान देना होगा कि अधिकतम आयु सीमा में भी आरक्षण वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
NCL में सैलरी कितनी होगी?
यदि आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि NCL में कितनी सैलरी हो सकती है आपकी जानकारी के लिए बता दो ट्रेनिंग के तौर पर नियुक्त होने वाले सभी उम्मीदवारों को लगभग 30 से 40 हजार रुपए प्रति माह भुगतान किया जा सकता है।
NCL आवेदन शुल्क क्या है?
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुल्क उनके आरक्षण वर्ग के अनुसार करना होगा, हालांकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपए शुल्क देना होगा, वही एसटी,एससी वर्गों के लिए भारी छूट का सामना करना होगा।
NCL चयन प्रक्रिया क्या है?
यदि आपने भी NCL नौकरी के लिए आवेदन कर दिया है और आप यह जानना चाहते हैं कि NCL चयन प्रक्रिया क्या है तो इसकी प्रक्रिया यह है कि सभी उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से ही किया जा रहा है, और जो उम्मीदवार उच्चतम आते हैं उन उम्मीदवारों को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।